.

.
.

आजमगढ़: 26-30 दिसंबर तक आयोजित होगा 22वां 'हुनर रंग महोत्सव'


हुनर रंग महोत्सव पूरे देश का एक प्रतिष्ठित समारोह बनता चला जा रहा है - सुनील विश्वकर्मा

हुनर की टीम 19 अक्टूबर को बलिया महोत्सव में रामलीला की देगी प्रस्तुति

आजमगढ़: रंगमंच एवं ललित कलाओं के लिए समर्पित सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था हुनर संस्थान की बैठक रैदोपुर स्थित संस्थान कार्यालय पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले 22 वर्षों से लगातार होते चले आ रहे रंग महोत्सव अखिल भारतीय नाटक और लोक नृत्य समारोह का आयोजन इस वर्ष भी 26 से 30 दिसंबर तक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा। हुनर संस्थान के सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, हुनर रंग महोत्सव पूरे देश का एक प्रतिष्ठित समारोह बनता चला जा रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष नए-नए नाटक व नृत्य के दल प्रतिभाग कर रहे हैं। हर्ष का विषय है कि आजमगढ़ की जनता को उच्च स्तरीय नाटक देखने को मिल रहे हैं। इस वर्ष भी जिन प्रदेशों को आमंत्रण भेजा गया है उनमें असम,दिल्ली, राजस्थान, बंगाल, उड़ीसा, गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार उ,त्तराखंड, मध्य प्रदेश,हिमाचल प्रदेश प्रमुख है। आयोजन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। कलाकारों की सहमति व आने वाले नाटक दलों की सहमति शीघ्र उपलब्ध हो जाएगी जिसे जल्द ही हम सभी को उपलब्ध करा देंगे। संस्थान द्वारा आगामी होने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें 19 अक्टूबर को बलिया रंग महोत्सव में रामलीला की प्रस्तुति व अन्य तैयारियो की समीक्षा की गई । संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव ने भारतीय जनता पार्टी लालगंज के अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव को राहुलप्रेक्षागृह सिधारी के जीर्णोद्धार, के लिए सकारात्मक कदम उठाने के लिए आभार प्रकट किया । बैठक मे सपना बनर्जी, गौरव मौर्य, शशि सोनकर, राकेश कुमार, कमलेश सोनकर, हेमंत श्रीवास्तव, राज पासवान, सत्यम आर्यन सहित संस्थान पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment