.

.
.

आजमगढ़ विश्विद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 23 सितंबर को



राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आजमगढ़ व मऊ के मेधावियों को प्रदान करेंगी पदक

आजमगढ़: नवनिर्मित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षा समारोह 23 सितंबर को आयोजित होगा, जिसकी आधिकारिक सहमति राजभवन से प्राप्त हो चुकी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के रूप में प्रथम दीक्षा समारोह में शामिल होंगी। आजमगढ़ एवं मऊ जिले के महाविद्यालयों के अपने-अपने संवर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगीं और शोध उपाधि पूर्ण कर चुके शोधार्थियों को दीक्षित करेंगी। कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने इस वृहद आयोजन के लिए विभिन्न आवश्यक समितियों का गठन करते हुए सबके दायित्वों का निर्धारण कर दिया है। उसकी मानीटरिंग कर आवश्यक निर्देश पारित कर रहे हैं। कुलपति कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
विश्वविद्यालय स्तर पर न केवल विविध पाठ्यक्रमों को मान्यता मिली है बल्कि गत सत्र से ही कोर्स संचालित हो रहे हैंद्ध जिनमें अध्ययन-अध्यापन के लिए अतिथि प्रवक्ताओं का चयन किया जा चुका है। महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। लोकार्पण के बाद डीएवी परिसर से निकलकर सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर अस्थायी कार्यालय अपने नवनिर्मित भवनों में 18 जुलाई से संचालित हो रहा है। विश्वविद्यालय में विकास की अन्य प्रकियाएं जैसे परिसर में योग्य प्राध्यापकों गैर शिक्षक कर्मचारियों की नियुक्ति हुई। साथ ही प्रयोगशाला पुस्तकालय आदि के विकास के साथ पौधारोपण भी किया गया। नई शिक्षा-नीति-2020 के अनुरूप समयबद्ध पूर्ण कराकर सत्र नियमित चलाने में विश्वविद्यालय प्रदेश में अव्वल रहा है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment