अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया के पास हुई वारदात,मालिक ने जताया संदेह
आजमगढ़ : अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाजार के समीप जलालपुर रोड पर स्थित बीयर की दुकान में रविवार की रात चोर पीछे का जंगला तोड़ कर दुकान में रखे नगदी तीन लाख, 12 हजार रुपये उड़ा ले गए। मालिक ने सेल्समैन पर संदेह जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस सेल्समैन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जलालपुर रोड निवासी डा. रामहित यादव के मकान को लगभग दो साल से किराए पर लेकर निलेश यादव बीयर की दुकान चलाते हैं। निलेश यादव ने दुकान का संचालन करने के लिए पवई थाना क्षेत्र के छज्जो पट्टी गांव निवासी नन्हे लाल को सेल्समैन के रूप मेंं रखा था। प्रतिदिन की तरह नन्हे दुकान बंद कर रात को घर चले गए। सुबह जब दुकान खाेलने के लिए पहुंचे तो चोरी का पता चला। मौके पर पहुंचे दुकान मालिक निलेश यादव ने सेल्समैन पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत पत्र दिया। इस पर पुलिस नन्हे यादव को पूछताछ के लिए थाने ले आई।
Blogger Comment
Facebook Comment