पुरानी सब्जी मंडी चौराहे पर हुई घटना सीसीटीवी में कैद हुई
गिरे युवक के पास से गुजरते रहे वाहन, अंततः एक कार ने कुचला
आजमगढ़: शहर कोतवाली के पुरानी सब्जी मंडी चौराहे पर शनिवार की रात पैदल घर लौट रहा व्यक्ति अचानक सड़क पर गिर पड़ा थोड़ी देर में उधर से गुजर रही एक कार उस पर चढ़ गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के सड़क पर गिरने के बाद बेहोश होने पर भी कोई भी मदद को आगे नहीं आया और वह कुछ देर तक सड़क पर ही पड़ा रहा इस दौरान छोटे बड़े कई वाहन वहां से उसे बचाते हुए गुजर गए । लेकिन थोड़ी देर बाद आई एक कार उसके ऊपर चढ़ गई जिससे उसकी तड़प कर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई की। घटना के बाद चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। शहर कोतवाली के खत्री टोला मोहल्ला निवासी दो भाईयों में सबसे छाेटे 20 वर्षीय सोनू चौहान मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। रात को घरेलू सामान लेने के लिए चौक गए थे। लगभग 11 बजे सामान लेकर पैदल घर लौटते समय सब्जी मंडी चौराहे पर पहुंचे की अचानक गढ़ खा कर सड़क पर ही गिर पड़े । वो काफी देर तक पड़े रहे और कई वाहन आस पास से निकल गए । कुछ देर बाद एक तेज रफ्तार कार उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक की तलाश में जुटी है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Blogger Comment
Facebook Comment