डीएम, एसपी ने केंद्रों का निरीक्षण किया,मुस्तैद रही पुलिस
आजमगढ़: जनपद के 11 केंद्रों पर दूसरे दिन शनिवार को दो पाली में उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस में आरक्षी पद पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 3752 अभ्यर्थी उपस्थित हुए और 1360 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 3906 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 1206 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी 11 केंद्रों पर निगरानी के लिए पर्याप्त पुलिस तैनात थी। सभी परीक्षा कक्षों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से हुई। डीएम विशाल भारद्वाव व एसपी हेमराज मीना ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
Blogger Comment
Facebook Comment