पिता की तहरीर पर पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के सुलेमापुर गांव निवासी विवाहिता 26 वर्षीय दीक्षा की शाहगंज निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की शाम मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ठीक से इलाज न कराने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई, पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अंबेडकर नगर के जैतपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी विनोद कुमार सिंह ने दो दिसंबर 2022 में अपनी पुत्री दीक्षा सिंह की शादी पवई थाना क्षेत्र के सुलेमापुर गांव निवासी अवनीश सिंह से की थी। शादी के कुछ दिन तो सब कुछ ठीक-ठाक से चल रहा था। आरोप है कि उसके बाद ससुराल के लोग उस पर मायके वालों से पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर दबाव बनाने लगे। यह भी आरोप है की अवनीश दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे और दीक्षा से कभी बात भी नहीं करते थे। आरोप है कि दो दिन पूर्व दीक्षा की अचानक तबीयत खराब हो गई जिस पर उसे बेहतर इलाज के लिए ससुराल वालों को कहा था, लेकिन उसके इलाज में पूरी तरह से लापरवाही बरती गई। तबीयत खराब की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने उसे शाहगंज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment