.

.
.

आजमगढ़: घर से तीन किमी दूर बेसो नदी में मिला वृद्धा का शव


बरदह थाना के सोहौली जगदीश गांव के समीप मिला शव,शौच को निकली थी

आजमगढ़ : बरदह थाना के सोहौली जगदीश गांव के समीप बेसो नदी में बुधवार को वृद्ध महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने जांच की।
बरदह थाना के रसूलपुर तुंगी गांव निवासी 75 वर्षीय मुनाजी देवी भोर में प्रतिदिन की तरह घर से शौच के लिए निकली थीं। काफी देर बाद वह घर नहीं पहुंची तो परिजन अनहोनी की आशंका को देखते हुए खोजबीन शुरू किए। गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर सोहौली जगदीशपुर गांव के बाहर बेसो नदी के 12 ताखा पुल पर कुछ मछुवारे मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान एक वृद्ध महिला का शव उतराया मिला तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने शव की मुराजी देवी के रूप में शिनाख्त की। ग्रामीणाें के सहयोग से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और विधिक कार्रवाई की। पुत्र दिनेश ने बताया कि मां की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment