.

.
.

आजमगढ़: रक्षाबंधन पर्व का मूल उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग की रक्षा करना है - अनिल जी


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन पर्व


आजमगढ़: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आर्यमगढ़ के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परम्परा एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक पर्व रक्षा बन्धन उत्सव आजमगढ़ नगर में 'हरिऔध कला केन्द्र में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल जी रहे। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व आदि अनादि काल से मनाया जाता रहा है जिसका मूल उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग की रक्षा करना रहा है। भारत उत्सव धर्मी देश है और इसके कारण ही यहां सभी प्रसन्न भाव से रहते भी हैं । समाज के ऊपर आने वाली चुनौतियों का हम सबको मिलकर सामना करना चाहिए। अध्यक्षता डा. आर बी त्रिपाठी ने किया एवं रामबंदन सिंह तथा राजेन्द्र सिंह भी मंचस्थ रहे।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक दीनानाथ जी, जिला प्रचारक आशुतोष एवं अरुण पाल , गौरव अग्रवाल, तेज प्रताप पाण्डेय, डा० पारिजात, डा० मनीष, डा० सुभाष, अजय, राजन, ओमप्रकाश,रोहित शुभम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण हुआ तथा एक दुसरे को लोगों ने रक्षा सूत्र बांधा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment