.

.
.

आजमगढ़: डीएलएड परीक्षा के दौरान पुलिस छापेमारी में नकल माफिया की खुली पोल



सेठवल स्थित स्कूल के प्रधानाचार्य समेत 12 को पुलिस ने गिरफ्तार किया

परीक्षा केंद्र व पकड़े गए लोगों से अभी तक कुल 18.10 लाख रुपए बरामद 

आजमगढ़: जनपद में चल रही डीएलएड परीक्षा में नकल की बात सामने आ रही थी।  इसकी कुछ संगठनों द्वारा ​शिकायत भी की गई थी। इसी क्रम में हेमराज मीना, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ के द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, एसओजी टीम, थाना सिधारी व रानी की सराय पुलिस के नेतृत्व में टीम गठित कर नकल माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहें अभियान के क्रम में आज दिनांक 13.08.2024 को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा D.L.E.D. के परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर में कुल 12 लोग नकल कराते हुए पकड़े गए हैं। पुलिस टीम ने मंगलवार को सेठवल ​स्थित राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज पर सुबह की पाली में छापामारी की, इस दौरान पुलिस ने वहां से कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए लोगों में प्रधानाचार्य डॉक्टर अनूप कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवमूर्ति सिंह ग्राम शंभूपुर अहरौला, चंद्रशेखर राय पुत्र मातवर राय ग्राम सिमराहा थाना रानी की सराय, संतोष पटेल पुत्र स्वर्गीय राम सिंह पटेल ग्राम बिदौली थाना रौनापार,  संजय राय पुत्र मेवा लाल राय ग्राम अमोडा थाना गंभीरपुर, नीरज राय पुत्र स्वर्गीय महेंद्र ग्राम लालगंज थाना देवगांव, 

 नवीन कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह ग्राम जीवली थाना बरदह, अंकुर सिंह पुत्र रामाधार यादव ग्राम रुदरी थाना रानी की सराय पद सहायक अध्यापक, अवनीश यादव पुत्र रामबचन यादव ग्राम सुदनीपुर थाना फूलपुर सहायक अध्यापक, 

वीरेंद्र मौर्य पुत्र रामचंद्र मौर्य ग्राम बीरभडपुर थाना जहानगंज सहायक अध्यापक, रामाकार सिंह पुत्र रणविजय सिंह ग्राम नैनिजुर थाना रौनापार सहायक अध्यापक,  विकास मिश्रा पुत्र स्वर्गीय सुभाष ग्राम चंदेश्वर थाना सिधारी पद चपरासी और दीनदयाल यादव पुत्र खरपतु ग्राम चांडवी थाना रानी की सराय पद चपरासी

हैं। जिनसे पुलिस हिरासत में पूछताछ किया जा रहा है जिसमें अब तक कुल 18.10 लाख रुपए एग्जाम सेंटर व पकड़े गए अलग-अलग लोगों के ठिकानों से बरामद हुए है जिसमें उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment