विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के जनपद आगमन पर सपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत
आजमगढ़: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को बनाए जाने पर उनके जनपद के प्रथम आगमन पर नेहरू हाल में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में उनका भव्य स्वागत किया गया। विधान परिषद सदस्य व नेता विरोधी दल बनाए जाने पर जनपद के प्रथम आगमन पर नेता और कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों ने माननीय लाल बिहारी यादव का माला पहनकर भव्य स्वागत किया। एमएलसी लाल बिहारी यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं शिक्षकों की समस्याओं को लेकर और जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्ष करता रहूंगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हम पर भरोसा और विश्वास जताते हुए हमें नेता विरोधी दल बनाया है हम उन्हें बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पी डी ए के रास्ते पर चलकर बहुत बड़ा मजबूत स्तंभ स्थापित कर दिया है। पीडीए से भारतीय जनता पार्टी की सरकार घबराई हुई है और उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार चरम सीमा पर है जनता की समस्याओं का निराकरण यह सरकार नहीं करना चाहती है। यह सरकार गरीबों को गरीब और अमीरों को अमीर बनाने पर तुली हुई है। और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ही किसानों, छात्रों, नौजवानों, बेरोजगारों, वित्तविहीन शिक्षकों को समाजवादी पार्टी की सरकार ही उनका हक और अधिकार दिला सकती है और उन्होंने कहा कि अभी से पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी और नेता 2027 के चुनाव के लिए गांव-गांव लगकर काम करें। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान और लोकतंत्र की विरोधी है यह सरकार हमेशा धर्म और जाति में झगड़ा लगाकर राजनीति करना चाहती है ऐसी सरकार छात्र ,नौजवान, बेरोजगार, किसान,मजदूर, बुनकर,व्यापारी सभी का नुकसान कर रही है भाजपा सरकार की नीतियों को जनता पूरी तरीके से समझ रही है आने वाले सन् -2027 के विधान सभा चुनाव में जनता मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। स्वागत के कार्यक्रम में विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक-अखिलेश यादव, बेचाई सरोज, पूर्व सांसद- नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी-कमला प्रसाद यादव,पूर्व विधायक- श्याम बहादुर सिंह यादव, राम जगराम, जिला पंचायत-अध्यक्ष विजय यादव, अजीत कुमार राव, जिला उपाध्यक्ष-विवेक सिंह, इंद्रजीत यादव, सोमनाथ यादव, राम आसरे चौहान, कैलाश यादव, लईक अहमद, इस्तेखार अहमद, सुशील आनंद, संतोष कुमार गौतम, जगदीश प्रसाद, राधेश्याम भारती, दीपचंद विशारद आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव- हरी प्रसाद दुबे ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment