.

.
.

आजमगढ़:भारत बंद के समर्थन में बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर



कलेक्ट्रेट के सामने जम कर नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन,शहर में जगह जगह लगा जाम

आजमगढ़: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए फैसले को लेकर आजमगढ़ जनपद में विभिन्न जगहों पर बसपा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। कहीं पैदल तो कहीं मोटरसाइकिल से निकले हुजूम से जाम की स्थिति पैदा हो गई। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की। इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी ज्ञापन सौंप कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment