.

.
.

आजमगढ़: रोडवेज बसों में बंद हो प्रेशर हार्न, सड़क पर सवारी बैठाने की दुर्व्यवस्था


आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

रोडवेज परिसर के बाहर फैली गंदगी पर भी उठाए सवाल

आजमगढ़: रोडवेज परिसर व उसके आस-पास व्याप्त दुर्व्यवस्थाओं को लेकर आजमगढ़ विकास संघर्ष समिति ने छह सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमे रोडवेज चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से बसों का खड़ा करने, पूरे दिन-रात प्रेशर हार्न का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने आदि पर त्वरित रोक लगाने की मांग किया। इस दौरान प्रेशर हार्न बंद कराओ, रोडवेज चालकों की आराजकता पर अंकुश लगाए जाने को नारेबाजी की गई। डीएम को सौंपे गए पत्रक में अविसंस के हरिकेश कुमार यादव महाप्रधान ने बताया कि रोडवेज विभाग की उदासीनता के चलते आजमगढ़ रोडवेज परिसर व रोडवेज तिराहे तक आराजकता का माहौल बना दिया गया है। रोडवेज चालकों द्वारा परिसर के भीतर बसों का खड़ा न करके परिसर के बाहर बवाली मोड से लगायत सिविल लाइन के मुख्य रास्ते पर बेतरतीब ढंग से बसों को खड़ा किया जाता है जिसके कारण शहर के मुख्य मार्ग पर घंटो जाम की स्थिति रहती है। रोडवेज से होकर गुजरने वाले सभी को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज पुलिस चौकी भी चालकों के मनमानी के आगे मूकदर्शक बने हुए है।
शुभम भारद्वाज ने बताया कि रोडवेज चालकों द्वारा प्रतिबंधित प्रेशर हार्न का दिन व रात में प्रयोग कर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का माखौल उड़ाया जाता है। प्रेशर हार्न इतना तेज होता है कि बुजुर्गो का रक्तचाप बढ़ रहा है जिसके कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार एआरएम आदि को शिकायती पत्र दिया लेकिन चालकों की सांठ-गांठ के आगे हर प्रयास को विफल कर दिया गया। रोडवेज परिसर व उसके आस-पास कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं है।
संगठन की छह सूत्री मांगों में रोडवेज परिसर से ही यात्रियों का उठान किए जाने, रोडवेज परिसर से लेकर रोडवेज तिराहा और बवाली मोड़ तक सरकारी बसों के खड़ा किए जाने पर चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व चालान काटे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, रोडवेज बसों और अनुबंधित बसों में नियम विरूद्ध लगे प्रेशर हार्न को युद्धस्तर पर हटवाए जाने, रोडवेज परिसर से लेकर रोडवेज तिराहा और बवाली मोड़ तक अतिरिक्त पुलिस बल/यातायात पुलिस की तैनात किए जाने,रात्रि में आजमगढ़ आने वाले प्रत्येक रोडवेज बसों को परिसर में ही यात्रियों को उतारने का निर्देश दिए जाने, रोडवेज परिसर से लेकर रोडवेज तिराहा और बवाली मोड़ तक फैले गंदगी की साफ-सफाई कराकर महानगरों की तर्ज पर आदर्श आजमगढ़ रोडवेज की स्थापना किया जाना शामिल रहा। इस अवसर पर हरिकृष्ण यादव शुभम भारद्वाज, राजू,संजय चौहान अजय, राहुल ,इंदल , इंद्रेश आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment