मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खो-खो वॉलीबॉल, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं हुई
आजमगढ़: आज सेंट जेवियर हाई स्कूल समेदा के प्रांगण में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में उनके जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के रेजिडेंशियल डायरेक्टर अनिरुद्ध जयसवाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा, कोऑर्डिनेटर श्रीमती संगीता राय तथा खेल शिक्षक रवि सिंह ने संयुक्त रूप से मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए किया। उसके बाद विद्यालय के चारों हाउस के बच्चों को अपनी अपनी टोली बनाने के लिए कहा गया । चारो हाउस के मध्य खो खो वॉलीबॉल, कबड्डी, इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें खो-खो में मुख्य रूप से लड़कियों के ग्रुप में रेड हाउस की बच्चियों ने विजय हासिल किया येलो हाउस की बच्चियों ने दूसरा पोजीशन हासिल किया इसी प्रकार कबड्डी में भी फर्स्ट सेकंड और थर्ड आते रहे कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के रेजिडेंशियल डायरेक्टर श्री अनिरुद्ध जायसवाल जी विजेता टीम को मेडल तथा ट्रॉफी दिया और उन्होंने मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि किस प्रकार से मेजर ध्यानचंद ने अथक प्रयास करके खेल की दुनिया में अपना मुकाम हासिल किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि खेल के माध्यम से हम अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हैं और हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनंजय शर्मा ने बच्चों को खेल के प्रति हमेशा जागरूक रहने तथा जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
Blogger Comment
Facebook Comment