.

.
.

आजमगढ़: भारत बंद प्रदर्शन के दौरान मार्टीनगंज में शोरूम में हुई तोड़फोड़





शहर से तहसील व गांव तक कई स्थानों पर बंद समर्थकों ने लगाया जाम, पुलिस कर रही उप्रदवियों को चिन्हित

आजमगढ़ : आरक्षण में उपवर्गीकरण व क्रीमीलेयर व्यवस्था के खिलाफ विभिन्न संगठनों की तरफ से भारत बंद का जिले में मिला-जुला असर रहा। हालांकि मार्टीनगंज में दुकानों को जबरन बंद कराने को लेकर विवाद में मार्बल की दुकान में तोड़फोड़ के साथ बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। फोर्स ने डंडा पटक कर मामला संभाला। पुलिस द्वारा जिले भर में उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है। बंदी के दौरान जाम से लोगों को जहां परेशानी हुई वहीं अधिकतर दुकान व प्रतिष्ठान खुले रहे। जाम से घंटों तक लोग और स्कूली बच्चे और अन्य राहगीर परेशान रहे। बंद करने वालों ने मरीजों के साथ भी मुरौव्वत नहीं की। मार्टीनगंज बाजार में भारत बंद समर्थकों ने दुकान बंद कराने के दौरान एक मार्बल की दुकान में तोड़फोड़ की। मार्टीनगंज पुलिस चौकी के सामने धरना देकर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में जुलूस निकाला और विरोध-प्रदर्शन किया। वैसे जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसीलाें की बाजारों की दुकानें प्रतिदिन की तरह खुली रहीं। सतर्कता की दृष्टि से तहसील सगड़ी कार्यालय बंद रहा, जिससे वादकारियों को दिक्कत हुई। उधर, शहर के कई हिस्सों में बंद समर्थकों ने जाम लगा दिया था, जिससे लोगाें को आवागमन में काफी परेशानी हुई। उधर, जिले भर से कई लोग हिरासत में लिए गए बाद में छोड़ दिए गए। जिले भर में सपा के मुकाबले बसपा और भीम आर्मी की सक्रियता अधिक रही। वहीं मार्टिनगंज में भीम आर्मी व बहुजन समाज पार्टी व डा. भीमराव राष्ट्रीय एकता मंच के लोगों ने बाजार को बंद कराते हुए जुलूस निकाला। जो लोग अपनी दुकान नहीं बंद कर रहे थे उन दुकानदारों से जबरदस्ती बंद करवाई गई। घंटों तक जुलूस के साथ बंद कराने वाले सक्रिय रहे। दोपहर करीब 12 बजे जुलूस में शामिल लोग बाजार में ही आनंद बिल्डिंग मटेरियल्स पहुंच कर दुकान बंद कराने लगे। दुकान बंद कराने को लेकर व्यापारी परमानंद सिंह, सचिन सिंह से कहासुनी के दौरान हुई तोड़फोड़ की खबर लगते ही दुकानदार धड़ाधड़ अपनी दुकान बंद कर लिए। हालांकि बाद में फोर्स की संख्या बढ़ी तो कई लोगों ने दुकानें खोल लीं। दुकान न बंद करने पर मार्बल फर्नीचर शोरूम के शीशे तोड़ दिए गए। पुलिस चौकी के सामने बरदह-बूढ़नपुर मार्ग रोड जाम कर दिए। दीदारगंज एसओ अखिलेश कुमार, तहसीलदार मार्टीनगंज राजू कुमार के बाद क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने पहुंचकर जाम समाप्त कराया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment