.

.
.

आजमगढ़: उप संचालक चकबंदी पद को लेकर अधिवक्त्ताओं ने खोला मोर्चा


07 अगस्त तक नहीं करेंगे न्यायिक कार्य - अमित कुमार श्रीवास्तव,अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार संगठन


आजमगढ़: कलेक्ट्रेट बार संगठन के अध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा मंत्री रामनाथ यादव के संचालन में एक आपात बैठक सोमवार को हुई। जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी को ही उप संचालक चकबंदी के चार्ज को वापस लेने की मांग की गई। अधिवक्ताओ ने बताया कि इस संबंध में 02 अगस्त को जिलाधिकारी को अवगत भी करा दिया गया था की उपसंचालक चकबंदी के कार्यालय व न्यायालय में भ्रष्टाचार व्याप्त है । इसके इंचार्ज के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी को उपसंचालक चकबंदी का कार्य भी जिलाधिकारी ने दे दिया है । जहां कार्यालय में चकबंदी के नाम पर काफी लूट हो रही है जबकि 26 जुलाई 2024 के चकबंदी आयुक्त के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार भी सीआरओ उप संचालक का पदभार ग्रहण नहीं कर सकते। इस मनमानीपूर्ण कार्य तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ कलेक्ट्रेट बार आगामी 07 अगस्त तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment