जिले से बने पहले पासपोर्ट से जा चुका था बैंकॉक ,गड़बड़ी हुई तो दूसरा गोरखपुर से बनवाया
आजमगढ़ : रौनापार पुलिस ने बुधवार को अलग-अलग पते पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोपित गांगेपुर मठिया गांव निवासी कमलेश साहनी को क्षेत्र के सिवान मोड़ से गिरफ्तार न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि आरोपित अपना पहला पासपोर्ट तीन साल पहले रौनापार के गांगेपुर मठिया के पते पर बनवाया था। उस पासपार्ट के माध्यम से यह तीन साल बैंकाक में काम किया। बैंकाक में काम-काज के दौरान किसी बात से उसके पासपोर्ट लाल स्याही लग गई जिससे वह दुबारा विदेश नही जा सकता था। इसके बाद उसने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से एक बार फिर जिला गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के कठवलिया गांव के पते पर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। पासपोर्ट मुख्यालय लखनऊ से उसकी जांच के आख्या मांगी गई तो जांच में पाया गया कि पहले से एक पासपोर्ट बनवा चुका है अब दोबारा फर्जी पते पर पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन किया है। जांच में दस्तावेज फर्जी पाया गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया
Blogger Comment
Facebook Comment