.

.
.

आजमगढ़: नारी शक्ति संस्थान ने प० बंगाल की पीड़िता को दी भावुक श्रद्धांजलि



महिला चिकित्सक के साथ ऐसी जघन्य घटना बेहद शर्मनाक है - डा० पूनम तिवारी

नारी शक्तियों ने कैंडल मार्च निकाल देश में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा विरोध जताया

आजमगढ़: पश्चिम बंगाल प्रांत में वहशी दंरिदंगों द्वारा एक रेजिडेंस चिकित्सक की बलात्कार कर हत्या किए जाने से नारी शक्ति संस्थान ने अपना आक्रोश प्रकट किया हैं। शनिवार की देरशाम नारी शक्तियां कुंवर सिंह उद्यान में एकजुट हुई और दिवंगत के चित्र के समक्ष कैडिल जलाकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान नारी शक्ति संस्था की सचिव डा पूनम तिवारी नें कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है और महिला चिकित्सक के साथ ऐसी जघन्य घटना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहाकि इस घटना पर संस्थान अगले कार्यदिवस में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपेगा और शीध्र ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि महिला की सुरक्षा को लेकर बनाए गए कानून महिला की सुरक्षा के लिए कारगर नहीं हो सकें है न ही इसका अपराधियों में कोई भय है न ही समय के साथ सख्त ही है। अब महिला सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाए जाए।
नारी शक्ति संस्थान के बैनर तले महिलाओं ने कुंवर सिंह उद्यान से कैंडिल मार्च निकाला, जो डीएम कार्यालय, अग्रसेन चौराहा पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान महिलाओं के हाथों में हिंसा नहीं न्याय चाहिए, सुरक्षित नारी सुरक्षित समाज, साइलेंस नो मोर वायलेंस, होगी न्याय की जीत जैसी लिखी तख्तियां रही।
इस अवसर पर संस्था की पूनम जसपाल सिंह, रश्मी डालमिया, सुधा तिवारी, शालिनी राय, इन्दु चौधरी, अनीता श्रीवास्तव, डा नेहा दुबे, प्रतिभा पाठक, आभा अग्रंवाल, अंशु अस्थाना, अर्चना वत्सल, ममता राय, रिंकी प्रशांत, नीतू सौम्य, पूजा चौधरी,किरण गोंड, संगीता चौरसिया, सुनीता चौधरी, शशि चौधरी, अनामिका प्रजापति मीना सैनी, अनुपमा तिवारी, आशा ज्योति सिंह, लक्ष्मी कश्यप, प्रीति शर्मा सहित आदि संरक्षिका, पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रही।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment