फतेह मंजिल पर पूर्व राज्यसभा सदस्य का गर्मजोशी से स्वागत
महिलाओं से सुनाई कजरी, बिटिया को खिलाया रिकवच
आजमगढ़: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य शबाना आजमी मंगलवार को अपने पैतृक गांव मेजवां स्थिति फतेह मंजिल पहुंची। इस दौरान मेजवा वेलफेयर सोसायटी से जुड़े लोगो ने उनका और सोसायटी की सचिव नम्रता गोयल और काकुल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। फतेह मंजिल में प्रवेश के बाद शबाना आजमी व नम्रता गोयल ने पिता फिल्म गीतकार कैफी आजमी और बाबा फतेह हुसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव की महिलाओं ने शबाना आजमी को सावन के कजली गीत को सुनाया, जिसकी उन्होंने तारीफ की। इस दौरान उन्होंने महिलाओं से मौसमी खाना खिलाने की बात कही तो महिलाओं ने उन्हें अरुई के पत्ते से बना रिकवच खिलाने की बात कही। सिने तारिका ने फतेह मंजिल में कैफी आजमी चिक कारी इंचार्ज संयोगिता से चिकनकारी के काम-काज की जानकारी ली। मेजवा सोसाइटी की सचिव नम्रता गोयल व शबाना आजमी बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से लगभग साढ़े चार बजे मेजवां पहुंचीं। ग्रामीण सुबह से ही गांव की बिटिया की प्रतीक्षा कर रहे थे। शबाना आजमी तीन दिवसीय प्रवास के बाद वे 24 अगस्त को मुंबई जाएंगी। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इस मौके पर आशुतोष त्रिपाठी, गोपाल, सुनिल कुशवाहा, मुकेश सिंह, अकबर खान, सीताराम, जयराम, रामफेर, अनिरुद्ध आदि थे।
Blogger Comment
Facebook Comment