विद्यालय परिवार ने राष्ट्रगान के साथ ही तिरंगे को सलामी दी
बच्चों ने मनमोहक देशभक्ति गीतों व डांस से मन को लुभाया
आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को भारत का स्वतंत्रता दिवस "आजादी के अमृत महोत्सव" के रूप में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, मुबारकपुर, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, फरिहा, आजमगढ़ एवं सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, भिवण्डी, महाराष्ट्र के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक अयाज अहमद खान द्वारा झंडारोहण से हुआ। जिसमें चेयरपर्सन तरन्नुम खानम, प्रधानाचार्या सुश्री रेखा सिंह सभी शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्रगान गाया गया। संस्थापक तथा प्रधानाचार्या द्वारा स्कूल परिवार को आजादी की वर्षगांठ की शुभकामना दी गई। इसके उपरांत बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गया। जिसमें स्कूल के नन्हें मुन्नों का 'ऐ वतन-वतन मेरे आबाद रहे', 'हमको मिली है आज़ादी' और 'देश रंगीला' तथा 'तेरी मिट्टी' जैसे देशभक्ति के संगीत तथा डॉस कार्यक्रमों ने मन को लुभाया। इसके अलावा विभिन्न डॉस कार्यक्रमों जैसे 'भारत की बेटी', 'सारी दुनिया से निराला', 'वन्दे भारती', 'केशरिया भारत', 'झाँसी की रानी', 'मैं इतिहास का आइना हूँ की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बच्चों द्वारा हिन्दी एवं अंग्रेजी में स्पीच भी दी गई। साथ ही 'देश प्यारा है हमारा', 'तेरा हिमालय आकाश हूँ 'मेरा भारत वतन है' 'गोली खाकर भी हम' और 'चलो जवानों, बढ़ो जवानों' आदि विभिन्न संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। इन सभी कार्यक्रमों से छात्र-छात्राएँ अति हर्षित हुए।
Blogger Comment
Facebook Comment