.

.
.

आजमगढ़: सेंट जेवियर्स स्कूल में विद्यार्थियों ने अपने प्रतिनिधियों को चुनने को की ई-वोटिंग


3000 बच्चों ने विद्यार्थी-परिषद के 42 पदों के लिए चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया मतदान

आजमगढ़: जिले के प्रतिष्ठित संस्थान सेंट जेवियर्स हाई स्कूल एलवल आजमगढ़ में आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को विद्यार्थी-परिषद के मुख्य पद (हेड ब्वाय और हेड गर्ल) के साथ हेड ऑफ स्कूल प्रीफेक्ट्स, स्कूल प्रीफेक्ट्स, कल्चरल कैप्टन ब्वाय एंड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वाय एंड गर्ल, हॉउस कैप्टन, वालंटियर आदि के 42 पदों हेतु (लगभग 3000 बच्चों के माध्यम से) मतदान प्रक्रिया का आयोजन किया गया |
लोकतंत्र के महत्व व उसके प्रति भागीदारी की जानकारी देने के उद्देश्य से विद्यालय में मतदान महापर्व का यह आयोजन प्रत्येक वर्ष करवाया जाता है जिसमें विद्यालय के सभी हॉउस मास्टर व अध्यापकों द्वारा कक्षा 12 वीं के योग्य छात्र – छात्राओं का नामांकन अमुक पद की उम्मीदवारी हेतु कराया जाता है इसके लिए एक चुनाव कमेटी का गठन होता है और उसके मानक व नियम के अनुरूप उम्मीदवारों की सूची जारी की जाती है | चुनाव कमेटी द्वारा सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग कोड दिया जाता है | जिस कोड को वह अपना चुनाव निशान मानकर मंच के माध्यम से सभी छात्र – छात्राओं के समक्ष अपना प्रचार – प्रसार करते हैं और अपने पक्ष में अधिकाधिक मतदान करने की अपील करते है | इस मतदान प्रक्रिया में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों की भागीदारी रहती है | इस वर्ष छात्र – परिषद् के हेड ब्वाय एवं हेड गर्ल पद के लिए रेड हॉउस से दिव्यांशी यादव, नेहा जायसवाल, आयुष यादव व अखंड सिंह ग्रीन हॉउस से एश्वर्या सोनी, शिवा राय हिमांशु सिंह ब्लू हॉउस से शुभम यादव व श्रेया चंद्रा तथा यलो हॉउस से वर्तिका सिंह आनया तिवारी, आयुष राय एवं सलोनी कुमारी ने उम्मीदवारी दी |
चुनाव अभियान के इस महापर्व पर छात्रों में विशेष उत्साह व उल्लास दिखाई दिया | मतदान प्रक्रिया आधुनिक तकनीकि (ई-वोटिंग) के माध्यम से संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के संगणक संकाय के सभी शिक्षकों का योगदान काफी सराहनीय रहा |
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की भूमिका का निर्वहन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह मतदान प्रक्रिया बच्चों को भविष्य में अपना प्रतिनिधि चुनने की योग्यता में विस्तार हेतु सहायक सिद्ध होगी | आज के इस मतदान से वो लोकतंत्र की महत्ता को समझ सकेंगे | साथ ही छात्र-छात्राओं के द्वारा चुने गए हेड ब्वाय हेड गर्ल का विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था बनाए रखने तथा छात्र – हित में योगदान अपेक्षित होगा |
अंत में प्रधानाचार्य महोदय नें सभी उम्मीदवारों एवं छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ह्रदय से धन्यवाद ज्ञापित किया |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक श्री प्रशान्त चंद्रा, आवासीय प्रबंधक प्रद्युम्न जायसवाल एवं अनिरुद्ध जायसवाल ने प्रधानाचार्य महोदय को इस विशेष कार्य के लिए विशेष धन्यवाद देते हुए सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की व उनका आभार प्रकट किया |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment