.

.
.

आजमगढ़: स्कूली बच्चे घूमेंगे डाकघर, खोले जाएंगे सुकन्या समृद्धि योजना के खाते


डाक विभाग ने तय किए स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के कार्यक्रम

मंडल मुख्यालय पर किया जाएगा अधिक से अधिक पौधारोपण

आजमगढ़: डाक विभाग ने स्वतंत्रता दिवस सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। सप्ताह भर चलने वाली गतिविधियां निर्धारित की गई हैं। इसके तहत 16 अगस्त को फिलेटली दिवस का आयोजन कर चयनित स्कूलों के बच्चों को फिलेटलिक क्विज के साथ प्रधान डाकघर का भ्रमण कराकर पत्रों के लेखन से लेकर आवागमन प्रणाली की जानकारी व डाक टिकटों के बारे में अध्ययन कराया जाएगा।
प्रवर डाक अधीक्षक अखिलेश कुमार ने रविवार को बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय के आह्वाहन पर 5 अगस्त से 10 अगस्त तक स्वच्छता अभियान चलेगा, जिसमें मंडल के सभी डाकघरों को साफ-सुथरा कर आने वाले ग्राहकों के लिए स्वच्छ वातावरण बनाना है। 12 अगस्त को शत-प्रतिशत डाक वितरण किया जाएगा और 13 को डाक जीवन बीमा का जगह-जगह कैंप लगा लोगों को बीमा सुरक्षा से आच्छादित किया जाएगा। 14 अगस्त को मंडल के सभी उप डाकघरों द्वारा अधिक से अधिक महिला सम्मान बचत पत्र का विक्रय तथा सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खोले जाएंगे। 15 अगस्त को धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा एवं अधिक से अधिक संख्या में मंडल मुख्यालय पर पौधारोपण किया जाएगा। 16 अगस्त को फिलेटली दिवस का आयोजन कर चयनित स्कूलों के बच्चों को फिलेटलिक क्विज के साथ साथ प्रधान डाकघर का भ्रमण करा उन्हें पत्रों के लेखन से लेकर आवागमन प्रणाली की जानकारी व डाक टिकटों के बारे में अध्ययन कराया जाएगा। 17 अगस्त को आधार दिवस का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों का आधार नामांकन एवं सुधार किया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment