कागज की गड्डी के ऊपर नीचे नोट लगा गहनों के बदले देकर फरार हुए
पकड़े गए लोगों में एक सुनार भी, देश में कई जगह दर्ज हैं मुकदमे
आजमगढ़ : जिले के सरायमीर थाना की पुलिस ने महिलाओं को भ्रमित कर उनके गहने, जेवर उतरवा कर लेकर भाग जाने वाले अंतर्जनपदीय 4 शातिर अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से एक लाख बीस हजार कीमत के टप्पे बाजी के आभूषण, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, एक चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध असलहा तथा कारतूस बरामद किया गया है। मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा किया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी टप्पेबाज शिकार महिला को भ्रमित करके अपने चंगुल में फंसा लेते हैं और फिर उसका गहना उतरवा कर रफू चक्कर हो जाते हैं। 2 दिन पूर्व सरायमीर थाना के घरवा में महिला सुकलपत्नी जियावन लाल को तब शिकार बना लिए जब वह सब्जी लेने बाजार जा रही थी। महिला को कागज की गड्डी में ऊपर नीचे नोट लगाकर लाखों रुपया बता कर दे दिए और उसका गहना उतरवा लिए। जब महिला ने रुमाल में बंधी गड्डी को खोला तब सन्न रह गई। लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। पुलिस सीसीटीवी से पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान बस्ती नहर के पास से दो बाइक पर सवार सरायमीर थाना के पारा गांव निवासी रामदरस उर्फ़ देवा, दिलीप कुमार उर्फ सोनू, विजय भान तथा फूलपुर कोतवाली के भेड़िया निवासी सूरज सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया। सूरज सोनी टप्पेबाजों से गहना खरीदने का काम करता था। गिरफ्तार टप्पे बाजों के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। जिनकी जानकारी की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment