मुंबई के लिए बंद की गई ट्रेन को चलाने,दिल्ली के लिए एक और ट्रेन की मांग रखी
गोरखपुर वाया आजमगढ़–वाराणसी रेल मार्ग के सर्वे पर कहा एक भी रुपया नही मिला
आजमगढ़: सादर सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में तेल बजट पर बोलते हुए जनपद में रेल व्यवस्था की सच्चाई बयां कर दिया। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ क्षेत्र अलग-अलग विविधताओं से भरा है, जहां कैफी आजमी,राहुल सांकृत्यायन, अल्लामा शिब्ली नोमानी,अयोध्या प्रसाद हरिऔध से लेकर तमाम महान लोगों की सरजमी रही है। यह क्षेत्र अनेक विविधताओं से भरा पड़ा है। आजमगढ़ के लोगों को जहां रोजगार के लिए मुंबई जाना पड़ता है तो वही शिक्षा के लिए लोगों को इलाहाबाद की जरूरत पड़ती है प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा देश की राजधानी दिल्ली है। इसलिए मैं अपने क्षेत्र आजमगढ़ के लिए कोविड महामारी से पूर्व आजमगढ़ से मुंबई के लिए जो ट्रेन चलती थी जिसको कोरोना के बाद से बंद कर दिया गया है, हमारा अनुरोध है कि मंत्री जी उसे प्रतिदिन के लिए शुरू करवा दें साथ ही साथ उन्होंने राजधानी दिल्ली के लिए भी कैफियात ट्रेन के अतरिक्त एक और ट्रेन चलाए जाने की मांग किया। उन्होंने छात्रों तथा वादकारियों के सुगम आवागमन की सुविधा के लिएआजमगढ़ से लखनऊ त़था आजमगढ़ से इलाहाबाद के लिए इंटरसिटी ट्रेनों को भी चलाए जाने का आग्रह रेल मंत्री से किया है। उन्होंने अपने संबोधन में गोरखपुर से वाया आजमगढ़– वाराणसी रेल मार्ग के सर्वे पर कहा कि आज तक उस योजना पर 1रुपया भी आवंटित नहीं हुआ है। जबकि पूर्व सांसद ने उसे रेल मार्ग के लिए आजमगढ़ वासियों को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे। उक्त रेल मार्ग योजना के लिए भी उन्होंने धनराशि आवंटित करने की मांग की। उन्होंने ट्रेनों की मांग करने के अलावा सठियांव जहानागंज मार्ग पर जाम से निजात दिलाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज की मांग की तो कोठीया– मझगावा मार्ग तथा बांकीपुर– रानी की सराय मार्ग पर रेलवे अंडरपास की भी मांग किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment