गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चौकी गोसाई की बाजार की घटना
आजमगढ़: गंभीरपुर थाना के चौकी गोसाई की बाजार के ग्राम मई खरगपुर में रविवार की बीती रात में चोरों ने 50 हजार नगद और 7. 50 के गहने उड़ा दिया। मई खरगपुर निवासी संतोष राय पुत्र सूबेदार राय के परिवार रात भोजन करने के बाद बिजली नही होने से कुछ लोग बाहर बरामदे में और कुछ लोग छत पर सोने चले गए । रात में किसी समय चोर बारजे के सहारे छत पर चढ़ गये और सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। जहां से नगदी समेत और अन्य सामान लेकर फरार हो गए । सुबह जब परिवार के लोगों को नींद खुली तब उन लोगों को चोरी का आभास हुआ। गृह स्वामी के अनुसार चोरी में चोरों के हाथ नगदी समेत लगभग 8 लाख रुपए का समान लगा है। सूचना पर चौकी प्रभारी आरके त्रिपाठी ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर पीड़ित सी तहरीर ले कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
Blogger Comment
Facebook Comment