कसड़ा आयमा व छतरपुर खुशहाल गांव में कुल साढ़े 20 बिस्वा जमीन कुर्क हुई
आजमगढ़ : जनपद की पुलिस ने प्रदेश के टॉप टेन माफिया में शामिल व कासगंज जेल में सजा काट रहे ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ के निकट सहयोगी बृजेश यादव व उसके पिता मेवा लाल निवासी कसड़ा आइमा थाना जीयनपुर की अपराध से अर्जित संपत्ति के रूप में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जब्त कर लिया है। इस संबंध में मुनादी करते हुए लोगों के बीच जमीन पर बोर्ड भी लगा दिया गया है। यह कार्रवाई 14 एक गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत की गई है। मामले में एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 203/23 के अंतर्गत गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की यह कार्रवाई कसड़ा आयमा व छतरपुर खुशहाल गांव में की गई है। कुल साढ़े 20 बिस्वा जमीन जिसकी कीमत 75 लाख रुपए है उसको कुर्क कर लिया गया है। इस संबंध में डीएम ने 27 अगस्त को कुर्क करने का आदेश दिया था।
Blogger Comment
Facebook Comment