मोबाइल, आधार कार्ड और एक हजार नगद बरामद ,मुबारकपुर के पास पकड़ा
आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी राहुल गौड़ को आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर के पास से गिरफ्तार किया है। यूपीएसटीएफ को लगातार फरार अपराधी के बारे में सूचना मिल रही थी और इसी क्रम में तलाश की जा रही थी। यूपीएसटीएफ की लखनऊ टीम एडिशनल एसपी संजीव कुमार दीक्षित के पर्यवेक्षण में लगातार निगरानी की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के सिकरौर का रहने वाला है। आरोपी पर आजमगढ़ जिले के जीयनपुर और मऊ जिले के कोपागंज व घोसी थाने में पांच गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। फरार चल रहे इनामी अपराधी राहुल गौड की गिरफ्तारी के प्रयास में यूपी एसटीएफ लगी हुई थी। राहुल गौड अपने साथियों के साथ मिलकर घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और जो भी पैसे मिलते थे उसे आपस में बांट लिया करता था। वर्ष 2023 में अपने साथी रोहित और शिव के साथ मिलकर मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था और आरोपी जेल गया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी लगातार लोगों को डराने धमकाने लगा। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया गया था तभी से आरोपी फरार चल रहा था। STF ने आरोपों के कब्जे से एक मोबाइल एक आधार कार्ड और 1000 नगद भी बरामद किया है।
Blogger Comment
Facebook Comment