मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस पर सुखदेव पहलवान स्टेडियम में हुआ आयोजन
आजमगढ़: मेजर ध्यान चन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त, 2024 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 पर खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ द्वारा दिनांक 29 अगस्त, 2024 को जिला स्तरीय अण्डर-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों (भारत भारती स्कूल, तरवों, शान्ति निकेतन स्कूल, स्टेडियम-ए. स्टेडियम बी, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, टीनि टोयस स्कूल एवं सूराती राय स्कूल) ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष लालगंज, आजमगढ़ भा०ज०पा० द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उद्घघाटन किया गया। स्वागत के क्रम में क्रीड़ाधिकारी श्री सिराजुद्दीन द्वारा मुख्य अतिथि को बैज एवं माल्यार्पण किया गया। उसके बाद मेजर ध्यानचन्द जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं फूल चढ़ा कर श्रद्धांजली दी गयी। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि हेमंत सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं प्रभाकर सिंह प्रबन्धक, चौरी बेल्हा इण्टर कालेज, तरवां द्वारा खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम- पहला मैच भारत भारती स्कूल बनाम तरवां के बीच खेला गया जिसमें तरवां ने भारत भारती स्कूल को 02-01 से पराजित किया। दूसरा मैच शान्ति निकेतन स्कूल बनाम स्टेडियम, आजमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम, आजमगढ़ ने शान्ति निकेतन स्कूल को 02-00 से पराजित किया। तीसरा मैच टीनि ट्वायस स्कूल बनाम सर्वोदय पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल ने टीनि ट्वायस स्कूल को 01-00 से पराजित किया। चौथा मैच श्रीमती सूराती राय स्कूल बनाम स्टेडियम-ए के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम-ए ने श्रीमती सूराती राय को 02-00 से पराजित किया। पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम-ए बनाम सर्वोदय पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम-ए ने सर्वोदय पब्लिक स्कूल को 03-00 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गई। दूसरा सेमीफाइनल मैच तरवां बनाम स्टेडियम-बी के बीच खेला गया जिसमें तरवा ने स्टेडियम-बी को 02-00 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश कर गई। फाइनल मैच स्टेडियम-ए बनाम तरवां के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम-ए ने तरवां को 01-00 के अन्तर से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया। आजमगढ़ वेटरन हाकी ग्रुप ने उक्त प्रतियोगिता में अपना सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री जयप्रकाश यादव, उप क्रीडाधिकारी, आजमगढ़, अमित प्रजापति, अरशद खान, कमलेश प्रजापति, संतोष प्रजापति, संतोष भारद्वाज, अजय प्रजापति, काशी प्रजापति, अभिषेक यादव, माया प्रसाद राय कबड्डी प्रशिक्षक, भूपेन्द्र वीर सिंह क्रिकेट प्रशिक्षक, मिथिलेश यादव, मो० इरफान, विष्णुलाल, अरविन्द कुमार कन्नौजिया, गोविन्द यादव, करन श्रीवास्तव, लालचन्द चौहान, रितेश कुमार श्रीवास्तव, अबुसैफ आदि लोग उपस्थित थे। क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि दिनांक 30 अगस्त, 2024 को एथलेटिक्स बालक/बालिका एवं दिनांक 30 से 31 अगस्त, 2024 को फुटबाल बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment