जिला अस्पताल में 08 बेड रिजर्व हुए, अभी कम प्लेटलेट्स वाले मरीजों का हो रहा इलाज
आजमगढ़ : जिले में डेंगू ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। पुलिस लाइन के दरोगा समेत 13 मरीज संक्रमित हो गए। भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। मरीजों की तेजी से बढ़ रही संख्या से विभाग की चिंताएं बढ़ गईं हैं। जिले में डेंगू के 13 मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में जहां हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं जिला अस्पताल में बने आठ बेड के डेंगू वार्ड में मौजूदा समय में भर्ती नहीं हो रहे हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन कम प्लेटलेट्स और डेंगू लक्षण के मरीज आ रहे हैं। अभी तक मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती करने के लिए आठ बेड सुरक्षित किया गया है, जबकि दूर-दराज के सीएचसी, पीएचसी पर डेंगू मरीजों के लिए भर्ती की कोई व्यवस्था नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कागजों पर पूरी व्यवस्था की दिन भर दौड़ते रहते हैं। रिजर्व पुलिस में तैनात दरोगा कई दिनों से बुखार से ग्रस्त थे, लेकिन बिना जांच के इलाज कर रहे थे। दिन प्रतिदिन स्वास्थ्य गिरता जा रहा था। गुरुवार को जिला अस्पताल में एलाइजा किट से जांच हुई तो रिपोर्ट पाजिटिव आते ही महकमे में हड़कंप मच गया। चिकित्सक ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन वह नहीं माने तो उन्हें उनके घर में ही एक अलग कमरे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आराम करने की सलाह के साथ दवा आदि गई और परिसर में फागिंग कराई गई। वहीं एसीएमओ डा. अरविंद चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल में आठ बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है। इसके लिए संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाता है। वार्ड के साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। समय-समय पर उसकी जांच की जाती है।
Blogger Comment
Facebook Comment