वन विभाग और पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा,लगी रही भीड़
आजमगढ़ : जिले के मेहनगर क्षेत्र के खजुरा ग्राम स्थित शारदा नहर में घड़ियाल मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम ने मशक्कत कर घड़ियाल का रेस्क्यू किया। तरवा थाना क्षेत्र के खजुरा ग्राम सभा के समीप शारदा नहर में कई वर्षों से पानी तो नहीं आया लेकिन नहर में घड़ियाल आ गया। लोगों ने मगरमच्छ की चर्चा किया जिससे देखते ही देखते काफी भीड़ जुट गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने बोगरिया पुलिस चौकी प्रभारी रतन कुमार सिंह को सूचित किया। चौकी प्रभारी द्वारा वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलती ही वन विभाग की टीम पहुंची और बड़ी मशक्कत कर घड़ियाल को पकड़ लिया। पुलिस चौकी प्रभारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि यह मगरमच्छ नहीं है। यह घड़ियाल है जिसकी लंबाई लगभग 6 फीट है। घड़ियाल का मुंह लंबा होता है। देखने के लिए वहां पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी, लोग यही चर्चा कर रहे थे कि मगरमच्छ, घड़ियाल तो समुद्र और बड़ी-बड़ी नदियों में पाए जाते हैं। इस नहर में पानी भी नहीं है सुखी नहर में यह जानवर कैसे यहां पर चला आया। वहीं कुछ लोग ने अपने मोबाइल में इस घटनाक्रम का वीडियो बनाते रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment