.

.
.

आजमगढ़ : डीआईजी ने 05 अभियुक्तों पर घोषित किया 50-50 हजार का इनाम


हत्या, डकैती, गैंगेस्टर एक्ट के मामलों में है वांछित, मुख्तार अंसारी और कुंटू सिंह के सहयोगी भी शामिल


आजमगढ़: पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना सरायमीर, कोतवाली, जहानागंज, दीदारगंज पर हत्या, डकैती, गैंगेस्टर एक्ट के अभियोगों में वांछित/फरार 05 अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु 50-50 हजार रू0 का पुरस्कार घोषित किया गया।
पुरस्कार घोषित किये गये अभियुक्तों में थाना सरायमीर में नइम अहमद पुत्र फरिद अहमद निवासी मो0 असाढ़ा, असरफ जमा खान पुत्र रुस्तम अली निवासी मुहम्म्दपुर फेटी थाना बरदह, जनपद आजमगढ़ (मुख्तार अंसारी का सहयोगी) तथा शहर कोतवाली में वांछित कपिल रैदास पुत्र बेदप्रकाश निवासी छोटा खानपुर डेराभागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली (उ0प्र0) तथा थाना जहानागंज में वांछित अभियुक्त अशोक यादव पुत्र लालधर यादव निवासी टेउखर थाना सिधारी (प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह का सहयोगी) और केदार चौहान पुत्र सहगू चौहान निवासी पांडरबोझ थाना जहानागंज तथा थाना दीदारगंज में वांछित अंकित यादव उर्फ पिन्टू पुत्र रुपचन्द्र यादव निवासी मोल्लापुर प्रतापपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ द्वारा 50 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment