शहर कोतवाली के ब्रम्हस्थान की घटना,पुलिस डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची
ग्रामीण के साथ अब शहर क्षेत्र में भी शुरू हुईं चोरी की घटनाएं
आजमगढ़: ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ अब चोरों ने शहर में भी धावा बोल दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मस्थान स्थित अंग्रेजी शराब, बीयर और किराना की दुकानों का चोरों ने ताला तोड़ कर हजारो का सामान सहित नकदी चोर उठा ले गए। घटना की जानकारी सोमवार को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ जांच में जुट गई। वही दुकानदार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। शहर के ब्रम्हस्थान पुलिस चौकी से कुछ ही दूसरी पर तेजबहादुर की अंग्रेजी शराब और लालता सिंह की बीयर की दुकान है। पास में ही तकिया मोहल्ला निवासी प्रेमचंद गुप्ता की किराना की दुकान हैं। रात में चोर पहुंचे अंग्रेजी शराब की दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। कुछ शराब, नकदी के साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गए। इसके साथ ही पास में बीयर की दुकान का भी ताला तोड़ दिया। अंदर सेल्स मैन सो रहा था। जिससे उसके दुकान में चोरी की घटना नहीं हुई। प्रेमंचद के किराना की दुकान का ताला तोड़ कर चोर 14 हजार रुपये नकदी, एक बोरा दाल, एक बोरा चावल, दो बोरा आटा, एक पेटी सरसों का तेल चोर उठा ले गए। सोमवार की सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। कोतवाल शशिमौली पांडेय ने बताया कि दोनो शराब की दुकानो से चोरी नहीं हुई है। दोनो दुकानो का ताला टूटा हुआ था। किराना की दुकान से कुछ सामान चोरी हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment