बरदह क्षेत्र के दुबरा गांव की घटना,धान की रोपाई करते समय हुआ हादसा
आजमगढ़: जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के दुबरा गांव की सिवान में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से धान की रोपाई करते समय गांव निवासनी 45 वर्षीया मंजू देवी पत्नी कोमल राम की मौत हो गई। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र मार्टिनगंज ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे मार्टिनगंज तहसीलदार राजू कुमार ने कहा कि शासन द्वारा को जो मदद मिलती है, वह परिजनों को दी जाएगी। मृतक के दो पुत्र विपिन 17, विजय 20, दो पुत्री नीलम, सिंपल है। नीलम की शादी हो गयो है। पति कोमल राम घर पर रह कर खेती बारी का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment