शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहा के पास की घटना
पोस्टमॉर्टम हाउस पर उमड़ी भीड़,सदर विधायक भी पहुंचे
आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर चौराहा के पास शनिवार को तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगों को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। हाफिजपुर बाईपास पर मकान बनवा कर रहने वाले 49 वर्षीय श्रवण कुमार यादव और हाफिजपुर बाईपास के ही निवासी 45 वर्षीय गुलाब चौहान दोनों लोग साथ में ही प्रतिदिन की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सुबह करीब 4:30 बजे जैसे ही हाफिजपुर चौराहे के समीप पहुंचे तभी अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया। चालक ट्रक समेत फरार हो गया। वहीं ट्रक की चपेट में आए दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ देर बाद जब और लोग उधर से गुजरे और दोनों लोगों को गिरे देखे तब सूचना तेजी से क्षेत्र में पहुंची। शिनाख्त होते ही आनन फानन में घर वालों को जानकारी दी गई। थोड़ी देर में ही शहर कोतवाली अंतर्गत बलरामपुर चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों शव को पुलिस कब्जे में ले ली और पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। दिन में पोस्टमार्टम के समय भारी भीड़ पोस्टमार्टम हाउस पर उमड़ पड़ी। भारी भीड़ देख बलरामपुर चौकी की पुलिस के साथ और फोर्स भी लगा दी गई। इस दौरान आजमगढ़ सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment