.

.
.

आजमगढ़: सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने जेल का किया निरीक्षण


गर्मी के दृष्टिगत सभी बन्दियों को शुद्ध व ठण्डा पानी उपलब्ध कराएं

जमानत मिलने के बाद भी निरुद्ध बंदियों का विवरण हर माह भेजें - धनंजय कुमार मिश्र

आजमगढ़: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धनंजय कुमार मिश्र ने आज दिनांक 29.07.2024 को जिला कारागार, आजमगढ़ का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जेल में स्थित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया, जिसमें रजिस्टर अभिलेख व्यवस्थित पाया गया। जेल लीगल एड क्लीनिक में दो बन्दी दिलीप तथा दीपक कार्यरत है, जो बन्दियों को निःशुल्क सहायता प्रदान किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र जेल के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करते है। जेल लीगल एड क्लीनिक में शिकायत पेटिका लगी हुई है, जिसमें जेल में निरूद्ध बन्दी अपनी समस्या को कागज पर लिखकर शिकायत पेटिका में डाल सकते हैं। जेल पी०एल०वी० द्वारा बताया गया कि माह जुलाई, 2024 में कुल 15 प्रार्थना पत्र विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित किया गया है, जिसमें अधिवक्ता नामित हो गये है। शुद्ध पानी के लिए जेल परिसर में लगे हुए आर०ओ० प्लान्ट का निरीक्षण किया गया तो बन्दियों द्वारा बताया गया कि बन्दियों को फिल्टर पानी मिलता है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जेल अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए सभी बन्दियों को शुद्ध व ठण्डा पानी मिलना सुनिश्चित करे। बैरकों के निरीक्षण के दौरान सब सही पाया गया। पाकशाला निरीक्षण के दौरान आलू बैंगन की सब्जी बन रही थी, रोटी बन रही थी, उड़द व चना की मिक्स दाल बन रही थी, चावल बनकर तैयार था। निरीक्षण के दौरान शौचालय की स्थिति सामान्य पायी गयी, जिसपर जेल अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि शौचालय का समय-समय पर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। जेल अधिकारीगण द्वारा बताया गया कि बन्दियों को जेल मैनुअल के अनुसार मूलभूत सुविधायें प्रदान की जा रही है। बन्दियों को उनके परिवाजनों से बातचीत के लिए टेलीफोन लगाया गया है। सभी बन्दियों के पास उनके मुकदमों की पैरवी के लिए अधिवक्ता उपलब्ध है। सचिव द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनकी जमानत न्यायालय द्वारा हो चुकी है परन्तु जमानत की शर्तों को पूरा न कर पाने के कारण जेल में निरूद्ध हैं, ऐसे बन्दियों का विवरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रत्येक माह भेजना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को निर्देशित किया गया कि ऐसे मामलों में अविलम्ब पैरवी करना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर जेल अधीक्षक आदित्य कुमार, जेलर विकास कटियार, डिप्टी जेलर अंकित कुमार, डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सिंह, आशीष कुमार राय, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, प्रवीण कुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, अतुल कुमार राय व यादव संदीप कुमार असिस्टेन्ट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल तथा जेल के पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment