.

.
.

आजमगढ़: आकाशीय बिजली से सफाईकर्मी व बकरी चरा रही महिला की मौत


दोपहर बाद हुई तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से हुई मौत

आजमगढ़: गरज के साथ गुुरुवार को बारिश के बीच वज्रपात से एक सफाई कर्मचारी व बकरी चरा रही महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी गई है।
बिलरियागंज थाना के बैजुआपुर गांव में गुरुवार को हो रही बारिश के दौरान गांव के सीवान में बकरी चरा रही महिला की वज्रपात की चपेट में आ गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को गांव के लोग सीएचसी से जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बैजुआपुर ग्राम निवासी सुरेश राम की कुछ समय पहले मौत हो गई। उसकी 46 वर्षीय पत्नी गीता देवी आजीविका चलाने के लिए बकरी पालन की थीं। गुरुवार को वह गांव के सीवान में बकरियों को चरा रही थीं। करीब तीन बजे बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आ गईं।उधर, विकास खंड अजमतगढ़ के सफाई कर्मचारी इंद्रासन यादव एक बजे ग्राम पंचायत सिकरौरा के पंचायत भवन के समीप सफाई कर रहे थे कि वज्रपात से उनकी मौत हो गई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment