शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में हुई कार्यवाही देखने को जुटी रही भीड़
आजमगढ़: शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में बुधवार को कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस फोर्स के मौजूदगी में मुकदमें में डिग्री होने के बाद भूमि मालिक को कब्जा दिलाया गया। बुधवार दिन में कई घंटे तक चली इस कार्रवाई को लेकर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। भूमि के मालिक दिलीप अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय शंकर अग्रवाल निवासी गुरु टोला मोहल्ला थाना कोतवाली ने बताया कि करीब 30 वर्ष से उक्त भूमि के तीन किरायेदारों से उनका मुकदमा चल रहा था। वर्ष 2017 में सिविल जज के यहां से उनकी डिग्री हुई। इसके बाद सेशन जज के यहां मुकदमा चल रहा था जिसमें अब ईजरा की कार्रवाई हुई है। कोर्ट ने सुरक्षा के मद्देनजर एसपी को पुलिस तैनात करने का आदेश दिया था। इसी क्रम में आज कोर्ट के आदेश का पालन कराया जा रहा है। बता दें कि सिविल लाइन इलाके में जिस भूमि पर कब्जे को खाली कराया गया वह बेशकीमती जमीन है।
Blogger Comment
Facebook Comment