.

.
.

आजमगढ़: इंडिया गठबंधन ने अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग कर प्रदर्शन किया



दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री को राजनैतिक षड़यन्त्र के तहत जेल भेजा गया है - राजेश यादव

आजमगढ़: मंगलवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के बैनर तले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई ना होने और जेल में समुचित इलाज न होने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रांत के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले कई महीनों से दिल्ली शराब घोटाले के नाम पर राजनैतिक षड़यन्त्र के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया हैं, जबकि आजतक उनके खिलाफ कोई भी सबूत ई.डी. और सी.बी.आई. कोर्ट में रख नहीं पायी। अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से परेशान होकर उनको और आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने की कोशिश में जुटी भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करतें हुए अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर भी प्रताड़ित कर रहें हैं, उनको शुगर हैं, और उनको सही ईलाज नहीं दिया जा रहा हैं, जबकि उनका शुगर लेवल कई बार 50 तक चला जा रहा हैं जो कि जानलेवा हो सकता हैं। जबकि अरविन्द केजरीवाल का दोष इतना ही हैं कि वो जनता के हित में दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसे क्षेत्र में लगातार बेहतरीन कार्य कर रहें हैं और आम आदमी पार्टी की सम्पूर्ण देश में निरंतर बढ़ती लोकप्रियता हैं।
सपा नेता राजेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग इस ज्ञापन के माध्यम से मांग हैं कि इस प्रकरण में न्याय हों और केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को तुरंत ख़ारिज करके उन्हें ससम्मान रिहा किया जाये और उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें ईलाज की मुक़्क़मल व्यवस्था दी जायें। साथ ही इंडिया गठबंधन मांग करती हैं कि संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग बंद हों। आज के कार्यक्रम में पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक, संजय राय, पदुम चौहान,मुकेश राय, रामसतन पटेल,विवेक यादव,डॉक्टर सरफुद्दीन,शरद चंद राघव, नेबू लाल, नुरूजमा,जीवन ज्योति,तनवीर रिजवी,रामबृक्ष यादव,राजेश सिंह,रामप्रसाद यादव,रमेश मौर्य,उमेश यादव,रामरूप यादव, एमपी यादव,अनिल यादव, सोनू यादव, संजय यादव, इसरार अहमद आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment