शहर के एकलव्य घाट की घटना, गोताखोरों के माध्यम से तलाश में जुटी है पुलिस
आजमगढ़ : शहर कोतवाली के एकलव्य घाट पर सोमवार की सुबह साथियों के साथ तमसा नदी में नहाते समय सिधारी थाना के कटघर निवासी 13 वर्षीय राजेश प्रजापति डूब गया। उसके साथ नहा रहे अन्य साथी बाहर निकल आए। गोताखारों की टीम बालक की तलाश में जुटी है। छोटे लाल प्रजापति का पुत्र राजेश प्रजापति गांव के अपने तीन अन्य साथियों के साथ तमसा के एकलव्य घाट पर नहाने गया हुआ था। एकलव्य घाट पर नदी में तीन दोस्त नहा रहे थे। इसी बीच राजेश तेज पानी की धार में फंसकर बहने लगा। यह देख उसके साथी हो हल्ला मचाते हुए नदी से बाहर निकल गए, तब तक वह पानी की तेज धार में बहते हुए काफी दूर चला गया था। किशोर के डूबने की सूचना पर परिजन संग बड़ी संख्या में उसके गांव के लोग पहुंच गए। उसकी तलाश में स्थानीय गोताखोर लग रहे। सूचना पाते ही कोतवाल शशि मौलि पांडेय ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों व नाव से काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका। इसके बाद उन्होंने पीएसी के गाेताखारों को भी बुलाया। देर शाम तक शव की तलाश में गोताखोर लगे रहे। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Blogger Comment
Facebook Comment