सिधारी थाने में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
आजमगढ़: सहायक संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में बृहस्पतिवार की शाम करीब तीन बजे दलालों ने एआरटीओ के चालक पर हमला बोल दिया। दलालों ने चालक की जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। सिधारी थाना क्षेत्र के हरिबंशपुर में सहायक संभागीय परिवहन विभाग (एआरटीओ) का कार्यालय है। कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर डीएम, एसपी, सीडीओ व सीएमओ का आवास है। इसके बाद भी यहां दलालों का कब्जा है। आएदिन दलाल यहां विवाद करते हैं। कई बार एआरटीओ कार्यालय में तैनात कर्मचारी व अधिकारियों के साथ अभद्रता कर चुके है। बृहस्पतिवार की शाम करीब तीन बजे एआरटीओ विष्णुदत्त शुक्ला लंच करने के लिए गए थे। तभी कुछ दलाल कार्यालय में पहुंचे। जैसे ही एआरटीओ के चालक अनिल शुक्ला ने दरवाजा खोला वैसे ही दलाल उसपर टूट पड़े। दलालों ने अनिल को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। कार्यालय में काम कर रहे अन्य कर्मचारी शोर की आवाज सुनकर पहुंच तो दलाल मारपीटकर भाग निकले। कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना सिधारी थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। देर शाम पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ फिर दर्ज किया है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विष्णुदत्त शुक्ला ने बताया कि दलालों द्वारा एआरटीओ कार्यालय में घुसकर कर्मचारी के साथ मारपीट की गई है। इस मामले को लेकर सिधारी थाने पर तहरीर दी जा रही है। ताकि दलालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो सके।
Blogger Comment
Facebook Comment