आजमगढ़: आज सुबह करीब 10.45 बजे मूसेपुर स्थित संभागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय आजमगढ़ में साट शार्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आने से विद्युत कक्ष एवं स्टोर कक्ष जलने लगा। कुछ ही देर बाद आग ने आलमारी कक्ष को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान कार्यालय में सभी कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे। धुँआ उठते ही हड़कंप मच गया। सभी कर्मचारी कार्यालय से बाहर निकल आये और फायर ब्रिगेड को फोन किया। सूचना मिलते ही मिनी फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया। आग के विकराल रूप को देखते हुए दो और फायर ब्रिगेड के टैंकर मौके पर बुलाये गये तब जाकर आग पर काबू पाया गया। जानकारी मिलते ही सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह सहित काफी संख्या पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पंहूचे।
Blogger Comment
Facebook Comment