देवगाँव-जौनपुर मार्ग पर चौकी गाँव के पास बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
आज़मगढ़: देवगाँव जौनपुर मार्ग के चौकी गाँव के समीप मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जौनपुर से देवगाँव आ रहे सर्राफ़ा व्यापारी की कार ग़लत दिशा से आ रही एक बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई । हादसे के बाद गाड़ी में सवार देवगाँव के सर्राफ़ा व्यापारी अनिल सेठ की जहाँ मौत हो गई, वहीं गाड़ी चला रहा उनका बेटा शिवम घायल हो गया। जानकारी अनुसार देवगाँव बाज़ार की त्रिमुहानी पर सर्राफ़ा की दुकान चलाने वाले अनिल सेठ पुत्र शंकर सेठ रोज़ की तरह अपने पुत्र के साथ जौनपुर से देवगाँव अपनी दुकान पर आ रहे थे। गाड़ी उनका पुत्र शिवम चला रहा था। जौनपुर देवगाँव मार्ग के चौकी गाँव के पास जब कार पहुची तो अचानक रोड पर ग़लत दिशा से एक बाइक सवार आ गया जिसको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई । घटना होते ही आनन फ़ानन में मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायलों को सौ सैया हॉस्पिटल लालगंज भेजा। जहाँ डॉक्टरों ने सर्राफ़ा व्यापारी अनिल सेठ को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके लड़के का इलाज जारी है। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही देवगाँव बाज़ार के व्यापारियो में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment