चाइल्ड लाइन 1098 फ़ोन नंबर है लाखों बच्चों के लिए उम्मीद की किरण हैं- डीसी त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी
आजमगढ़: जिलाधिकारी के निर्देश पर चाइल्ड हेल्पलाइन आजमगढ़ द्वारा नगर क्षेत्र में स्टीकर चस्पा कर बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। यह जागरूकता कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी व जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में चलाया गया। इस तरह बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा की इस पहल को आमजन द्वारा सराहा जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी ने बताया कि सिविल लाइन व रोडवेज क्षेत्र में महिलाओं एवं बाल विघटन कर रहे बच्चों को 1098 के विषय में विस्तार से बताया और जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी ने बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 एक ऐसा फ़ोन नंबर है जो लाखों बच्चों के लिए उम्मीद की किरण है। यह सहायता और सहायता की ज़रूरत वाले बच्चों के लिए 24 घंटे, साल के 365 दिन, मुफ़्त, आपातकालीन फ़ोन सेवा है। इस नंबर के जरिए न केवल बच्चों की आपातकालीन ज़रूरतों को पूरा किया जाता है बल्कि उन्हें उनकी दीर्घकालिक देखभाल और पुनर्वास के लिए प्रासंगिक सेवाओं से भी जोड़ता हैं। उन्होंने आमजन से यह भी कहा कि कहीं भी रोता हुआ भटकता हुआ दुखी या बीमार घायल या परेशान परिवार से बिछड़ा बच्चा फुटपाथ पर या कहीं और आपको किसी भी प्रकार की बच्चों की समस्या हो तो उसे दशा में आप 1098 पर कॉल करके अपनी बात बता सकते हैं। आपकी जागरूकता से किसी बच्चे का भविष्य संवर सकता है। उन्होने आगे कहा कि बच्चों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने महिला की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम चला रखा है। महिलाओं व बालिकाओं को किसी प्रकार की दिक्कत होने पर 10 मिनट के अंदर पुलिस उनके सामने खड़ी हो जाती है। इस दौरान रोडवेज पुलिस चोकी, रोडवेज परिसर, सिविल लाइन, बवाली मोड़ चौराहे पर जागरूकता प्रचार सामग्री चस्पा किया गया और इसके प्रति आस-पास के लोगों को बखूबी जागरूक किया गया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर संजय शाही एवं सुपरवाइजर शैलेंद्र मिश्राअनुराग राम सुपरवाइजर, उत्तम चंद यादव व अन्य मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment