गैंगस्टर के दो मामलों में प्रदेश के टॉप टेन माफिया की हुई पेशी
आजमगढ़: माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की बुधवार को गैंगस्टर के दो अलग-अलग मामलों में कोर्ट में पेशी हुई। उसे कासगंज जेल से भारी सुरक्षा के बीच लाया गया। इन दोनों मामले की अगली पेशी 16 जुलाई को होगी। कुंटू सिंह पर 71 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पेशी के दौरान माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह ने जज से गुहार लगाई कि जेल में न तो अच्छा खाना मिल रहा है और ना ही इलाज। ऐसे में हमारी समस्या का समाधान किया जाए। बताया कि उसका गला बहुत खराब है। विधानसभा सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कुंटू सिंह ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह यूपी के टाप टेन गैंगस्टर की लिस्ट में शामिल है। जिले के तत्कालीन एसपी अनुराग आर्य माफिया के कई गुर्गों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ 14-ए गैंगेस्टर अधिनियम के तहत उसकी कई संपत्तियों को कुर्क कर चुके हैं। कुंटू सिंह डी-11 गैंग का सरगना है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार माफिया पर 71 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment