.

.
.

आजमगढ़: रंगमंच के विस्तार पर सेमिनार का आयोजन हुआ


निधि सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में बच्चों को रंगकर्म की बारीकियों से अवगत कराया गया


आजमगढ़: तहसील लालगंज के कान्हा कॉम्प्लेक्स भीरा चौराहा मैं मंगलवार की सुबह लालगंज में निधि सोशल एंड कल्चरल सोसायटी के तत्वावधान में रंगमंच के विस्तार पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में क्षेत्र के रंगकर्म के प्रति रुचि रखने वाले दर्जनों युवा मौजूद रहे। सेमिनार का आयोजन संस्था के सचिव रंगमंच व फिल्म अभिनेता सुजीत अस्थाना के द्वारा किया गया था। सेमिनार आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य लालगंज में रंगमंच के विस्तार को लेकर था। इस अवसर पर रंगमंच व फिल्म अभिनेता सुजीत अस्थाना ने बताया कि लालगंज क्षेत्र में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। क्षेत्र के बच्चों में बहुत संभावनाएं हैं। ये सेमिनार अपने आप में रंगमंच से संबधित पहला सेमिनार था आने वाले समय में ऐसी गतिविधियों का आयोजन लागतार किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के बच्चे रंगकर्म की बारीकियों तथा रंगमंचीय साहित्य से अवगत हो पाएंगे। इस अवसर पर अतिथि आलोक श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए बताया कि लालगंज क्षेत्र सभी दृष्टिकोण से समृद्ध तहसील है, ऐसे में इस क्षेत्र बहुत संभावनाएं हैं। साथ ही व्यवसाई व समाजसेवी बलिराम बरनवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियों की काफी आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने कहा कि संगठनात्मक तथा योजनाबद्ध तरीके से रंगमंच का विस्तार किया जाय। इसके लिए जो सहयोग होगा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक अच्छे स्वस्थ समाज के विकास में सांस्कृतिक गतिविधियों की बढ़ी भूमिका होती है। सेमिनार में संस्था के सदस्य व अभिनेता धीरज कश्यप, संदीप श्रीवास्तव, आनंद सेठ, राज श्रीवास्तव, लक्ष्मीकांत के अलावा रागिनी कुमारी, नेहा कुमारी, अंजना गुप्ता, करीना कुमारी, मनदीप भारती, इस्माइल खान, अंसार अली, अमन कुमार, करन भारती, स्वराज मिश्रा, करन विश्वकर्मा यश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment