.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने गौ आश्रय स्थल,चकबंध निर्माण व विद्यालय का निरीक्षण किया



आजमगढ़ 18 जुलाई-- जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने साप्ताहिक भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज रानीपुर राजमों, विकास खण्ड मोहम्मदपुर में गौ आश्रय स्थल का निरिक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर को गौशाला मे कराये गये विस्तारित कार्य के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पशुओं की संख्या, पशुओं के रखरखाव, पशुओं के चारे की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली और उससे संबंधित आवश्यक सुझाव भी दिये। उन्होने गौशाला में स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया तथा हरे चारे, भूसे की उपलब्धता एवं पशुओं को पशु आहार दिये जाने के सम्बन्ध में जानकारी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में नवजात गोवंश एवं उसकी माॅ को तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा गुड़ व केला खिलाया। इसके साथ ही उन्होने अन्य गोवंश को भी गुड़ और केला खिलाया। जिलाधिकारी ने नवीन निर्माणाधीन गौशाला के अंदर पशु जहां खड़े होते हैं, वहां पर नाली बनाने के निर्देश दिये, जिससे कि पशुओं के पैरों में गंदा पानी न लगे। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा गौशाला में वृक्षारोपण किया गया तथा वृक्षों के किनारे जाली लगाने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने रानीपुर रजमों में चकबंध निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया एवं आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कार्य रहे मजदूरों से कार्य के सम्बन्ध में, भुगतान आदि के सम्बन्ध में जानकारी लिया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय सरसेना खालसा, शिक्षा क्षेत्र मोहम्मदपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में जाकर जिलाधिकारी ने बच्चों से ड्रेस, खाने के सम्बन्ध में एवं पढ़ाई आदि के सम्बन्ध में पूछा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विद्यालय के किचन का निरीक्षण किया। उन्होने किचन में दाल की गुणवत्ता को चेक किया तथा किचन में सफाई बनाये रखने हेतु निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विद्यालय में बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार ही मिड डे मिल उपलब्ध कराया जाय। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी, पशु चिकित्सक एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment