आम चुनाव में मिली हार के कारण भाजपा नेताओं व अधिकारियों की गुप्त बैठक हुई - सपा जिलाध्यक्ष
आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले में समीक्षा बैठक में निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को न बुलाए जाने को लोकतंत्र का मजाक उड़ाना बताया। आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों को इस कारण नहीं बुलाया गया क्योंकि वह कार्यों की समीक्षा के नाम पर प्रदेश व देश में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार बताने आए थे। इसीलिए भाजपा के नेताओं और अधिकारियों की गुप्त बैठक बुलाई गई थी। बैठक में पत्रकार साथियों को भी जाने से रोका गया। उन्होंने कहा कि जिले में समाजवादी पार्टी के 10 विधायक, 2 सांसद और 3 एमएलसी हैं। इन सभी जन प्रतिनिधियों को नहीं बुलाया गया था। चुटकी ली कि भाजपा के नेता अब खुद मानने लगे हैं कि प्रदेश में तहसीलों से लेकर थानों में घोर भ्रष्टाचार है। उन्होंने जनपद निवासी एमएलसी लाल बिहारी यादव को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के प्रति कृतज्ञता व धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
Blogger Comment
Facebook Comment