दुकान में लगे लोहे के एंगल में करेंट उतरने से हुई मौत
आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आइमा निवासी अधेड़ दुकानदार की करेंट से मौत हो गई। दुकान में लगे लोहे के एंगल में करंट उतरने से मौत होना बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कसड़ा आइमा निवासी भोरिक राम(54) पुत्र हरदेवराम की जीयनपुर बिलरियागंज मार्ग पर चुनहवा बाजार में चिकन की दुकान है जिसके सामने ही प्रकाश इलेक्ट्रिक की दुकान है। जहां पर बैठकर सुबह भोरिक राम दातून कर रहे थे कि दुकान में लगे लोहे के एंगल को पकड़ कर उठने का प्रयास किया तो एंगल में उतर रहे करेंट की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर बड़े भाई शिवचन राम ने पहुंचकर जीयनपुर पुलिस को सूचित किया . मौके पर पहुंची जीयनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के पास कोई संतान नहीं है। वह तीन भाइयों में बीच का था । मौत की सूचना पर कसडा आइमा गांव व परिवार में कोहराम मच गया।
Blogger Comment
Facebook Comment