.

.
.

आजमगढ़: साइबर अपराधियों का नया पैंतरा जान हैरान होंगे आप...


नोडल अधिकारी साइबर सेल ने भी जनमानस से सावधानी बरतने को कहा

आजमगढ़ : साइबर अपराधी नए-नए तरीके से घटनाओं को अंजाम देकर लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ डालने का काम करते हैं। ऐसा ही एक नया तरीका जनपद में प्रकाश में आया है। जहां साइबर अपराधियों ने एक ऐसे व्यक्ति को अपने जाल में फसाने की कोशिश की जिस व्यक्ति ने अपने भांजे की शादी में हुई एक छिनैती की घटना की रिपोर्ट सिधारी थाने में दर्ज कराई है।
मामला यह है कि सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी अरुण कुमार सिंह ने सिधारी थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि 12 जुलाई को उनकी भांजी आंचल सिंह की शादी हरबंशपुर स्थित एक मैरिज हाल में हुई थी। इस विवाह में बारात सुल्तानपुर जिले से आई थी। रात 9 बजे के बाद शादी में आए दूल्हे के चाचा राज कुंवर सिंह जो की मालिक थे उनके हाथ से 55000 रुपए से भरा हैंडबैग छीनकर एक बदमाश फरार हो गया। उस बदमाश को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन आगे जाकर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और उसे लेकर फरार हो गए। तत्काल सूचना डायल 112 को दी गई डायल 112 पुलिस आई छानबीन की लेकिन कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी इसके बाद अरुण कुमार सिंह ने सिधारी थाने में तहरीर देखकर पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की थी।
शुक्रवार के दिन अरुण कुमार सिंह के मोबाइल पर एक कॉल आई जिसमें मोबाइल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह थाना सिधारी से बोल रहा है आपने जो शिकायत दर्ज कराई थी उसमें हैंडबैग बरामद कर लिया गया है रुपए भी मिल गए हैं । थाने पर आकर ले जाइए लेकिन इसके पहले कॉल करने वाले ने कहा कि हैंडबैग बरामद करने में जो खर्च आया है उसे एक यूपीआई नंबर भेज रहा हूं उसमें पैसे कुछ ट्रांसफर कर दीजिए। अरुण कुमार सिंह को आभास हो गया कि यह काल थाने से नहीं बल्कि किसी साइबर अपराधी ने की है उन्होंने यूपीआई नंबर पर पेमेंट नहीं भेजा।
इसकी जानकारी मीडिया ने जब पुलिस विभाग को दी तो विभाग भी आश्चर्य में पड़ गया । अंदाजा लगाया जा रहा है कि साइबर अपराधियों ने यूपी कॉप एप से शिकायत कर्ता के एप्लीकेशन एफआईआर को डाउनलोड किया। जिसमें से शिकायतकर्ता का नाम और मोबाइल नंबर और घटना का विवरण लेकर उसे अपने जाल में फंसाने के लिए कॉल किया।
इस संबंध में जब नोडल अधिकारी साइबर सेल विवेक त्रिपाठी से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि साइबर अपराधी नए नए तरीके से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं यह भी एक नया तरीका है कभी भी पुलिस शिकायतकर्ता से मुकदमे के संबंध में पैसे नहीं मांगती है उन्होंने लोगों को आगाह किया कि आप लोग सावधान रहिए। कभी भी इस तरह के कॉल आने पर पैसे ट्रांसफर मत करिए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment