सपा प्रवक्ता ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के बयान पर किया पलटवार
आजमगढ़ : शुक्रवार को जिले में आए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर द्वारा समाजवादी पार्टी पर हमला बोले तो अब उनके जवाब में सपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक यादव ने पलटवार किया है । अशोक यादव ने कहा कि मंत्री अनिल राजभर जी भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये गए पापों से न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरा देश त्राहि त्राहि कर रहा है। भाजपा की सरकार ने देश के करोड़ों छात्रों के पेपर लीक कराने का पाप किया है, देश के जवानों को अग्निवीर बनाने का पाप किया है, पिछड़े दलितों के आरक्षण को लूटने का पाप किया है, यहाँ तक कि भगवान के साथ भी छल करने का काम किया है, माँ गंगा की सफाई का वादा पूरा न करने का पाप किया है, भगवान राम के नाम पर अयोध्या में घटिया निर्माण कराकर भ्रष्टाचार करने का पाप किया है। इन्ही पापों की सजा जनता ने लोकसभा चुनावों में दी है, खासकर उत्तर प्रदेश में भाजपा के पाप का घड़ा भर चुका है और 2027 में उसके पापों की सजा उत्तर प्रदेश की जनता उसे सत्ता से बेदखल करके देने जा रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment