पी डी ए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पीपल का पेड़ लगाया
क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करूँगा - धर्मेंद्र यादव
आजमगढ़ के नव निर्वाचित सांसद धर्मेंद्र यादव लखनऊ से चलकर कल रात आजमगढ़ अपने आवास परानापुर पहुंचे आज सुबह अपने आवास पर क्षेत्र के लोगों से मिले उनकी समस्याएं सुनीं । क्षेत्र भ्रमण की शुरुआत उन्होंने पी डी ए वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पीपल का पेड़ लगा कर किया, फिर तय कार्यक्रम के अनुसार गोपाल पुर विधान सभा में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकल पड़े, गोपालपुर विधान सभा में हर चट्टी चौराहे पर बड़ी संख्या में लोग अपने सांसद का स्वागत करने के लिए खड़े थे उनको अपने बीच पाकर लोग खुशी जाहिर किये, धर्मेंद्र यादव ने जनता का आभार व्यक्त किया तथा लोगों को आश्वासन दिया कि मैं हमेशा आप सबके बीच उपस्थित रहूँगा तथा क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करूँगा, संसद में भी क्षेत्र की समस्याओं और विकास के लिए मुखरता से आवाज़ उठाने का काम करूँगा। कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व मंत्री राम आसरे विश्व कर्मा, विधायक नफीस अहमद, विधायक संग्राम यादव, विधान सभा अध्यक्ष हरिराम यादव,पूर्व एम एल सी राकेश यादव, शिव नारायण सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment